SSC Selection Post Phase 13 Exam 2025: की एग्जाम सिटी जारी देखे कहां होगी परीक्षा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC Selection Post Phase 13 Exam 2025:  अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपने SSC Selection Post Phase 13 के लिए आवेदन किया है, तो आपके लिए एक बेहद जरूरी अपडेट सामने आया है। Staff Selection Commission (SSC) ने Selection Post Phase 13 Exam 2025 के लिए एग्जाम सिटी (Exam City Intimation) की जानकारी जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब अपने एसएससी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी चेक कर सकते हैं।

SSC Selection Post Phase 13 Exam 2025 क्यों है खास?

SSC ने Selection Post Phase 13 Recruitment 2025 के तहत देशभर में विभिन्न विभागों में ग्रुप-C स्तर की सरकारी नौकरियों के लिए 2423 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी। यह भर्ती खास इस मायने में है कि इसमें 10वीं पास, 12वीं पास और ग्रेजुएट सभी स्तर के उम्मीदवारों को अवसर दिया गया है। इस एग्जाम के आवेदन फॉर्म  2 जून 2025 से 23 जून 2025 तक भरे गए थे तथा इसमें कुल पदों की संख्या 2423 रखी गई है और इस परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 (विभिन्न शिफ्ट्स में) तथा साथ ही यह परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में होगी!

SSC Selection Post Phase 13 Exam 2025 के लिए एग्जाम सिटी कैसे चेक करें? 

RPSC Sub Inspector Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 1015 पदों पर नोटिफिकेशन जारी!

अब SSC द्वारा Exam City Slip 2025 जारी कर दी गई है। उम्मीदवार ssc.nic.in वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। यह जानकारी परीक्षा के एडमिट कार्ड से पहले दी जाती है ताकि उम्मीदवार अपनी यात्रा और तैयारी सुचारू रूप से कर सकें। इसके लिए आपको सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.nic.in) पर जाना होगा तथा उसके बाद “Latest News” सेक्शन में “Phase XIII/2025 – Know Your Exam City” लिंक पर क्लिक करें।

और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें। तथा उसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें। आपको आपकी परीक्षा शहर (Exam City) स्क्रीन पर दिखाई देगी।

SSC Selection Post Phase 13 Exam Details 2025

SSC की इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न वर्गों के लिए पदों का आरक्षण निर्धारित किया गया है: यह परीक्षा 2423 पदों के लिए आयोजित की जा रही है जिनका विवरण निम्न प्रकार है इस भर्ती में General (UR) के लिए 1169 पद तथा  EWS वालों के लिए 231 पद रखे गए हैं इसके साथ ही OBC के लिए 561 पद और SC के 374 पद तथा ST के 148 पद रखे गए हैं!

Poco C75 5G: महंगाई में गरीबों की उम्मीद बना 50MP कैमरे वाला POCO स्मार्टफोन, 5160mAh बैटरी की बैटरी के साथ कौड़ियों के भाव में!

इनमें से कई पद केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में स्थित हैं, जिससे चयनित उम्मीदवारों को देशभर में नियुक्ति मिल सकती है।

Leave a Comment

Skip Ad