NEET UG Counselling 2025: NEET UG काउंसलिंग शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और फीस की जानकारी देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NEET UG Counselling 2025: NEET UG 2025 परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए अब अगला चरण है मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया यानी NEET काउंसलिंग 2025 इस बार नीट यूजी काउंसलिंग बहुत जल्द शुरू होने जा रही है जिसके जरिए एमबीबीएस बीडीएस बीएएमएस बीयूएमएस और बीएससी नर्सिंग जैसे कोर्स में दाखिला मिलेगा ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) और ऑल इंडिया आयुष सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) जैसे संगठन काउंसलिंग कराएंगे।

अगर आप MBBS में एडमिशन लेना चाहते हैं तो NEET Counselling 2025 का शेड्यूल जारी होने के बाद आपको MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा वहां आप अपने डॉक्यूमेंट्स की जानकारी भरकर फीस जमा कराकर और कॉलेजों को वरीयता के अनुसार चुनकर रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं इसके साथ ही हर जानकारी को अच्छे से चेक करना बेहद जरूरी है ताकि किसी प्रकार की गलती से बचा जा सके।

NEET काउंसलिंग के लिए जरूरी दस्तावेजों की बात करें तो इनमें नीट 2025 का एडमिट कार्ड स्कोर कार्ड/रैंक लेटर कक्षा 10वीं व 12वीं की मार्कशीट आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट जैसे पहचान पत्र पासपोर्ट साइज फोटो जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और NRI उम्मीदवारों के लिए पासपोर्ट व दूतावास से जारी प्रमाण पत्र शामिल हैं।

नीट काउंसलिंग की फीस श्रेणी के अनुसार तय की जाती है सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹1000 रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा जो नॉन-रिफंडेबल होता है वहीं आरक्षित वर्गों को ₹500 शुल्क देना होगा डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए सभी उम्मीदवारों को ₹5000 फीस के साथ ₹10000 सिक्योरिटी डिपॉजिट (जनरल / EWS) और ₹5000 (SC/ST/OBC/PwD) सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा जो रिफंडेबल है।

CM Pratigya Yojana Bihar: बिहार के युवाओं को मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना का तोहफा, हर माह मिलेगी ₹6000 तक प्रोत्साहन राशि

NEET UG 2025 में एडमिशन के लिए योग्यता भी तय है केवल वे छात्र जो निर्धारित कटऑफ पर्सेंटाइल को पूरा करते हैं काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं अनारक्षित (UR) और EWS श्रेणी के लिए कटऑफ 50वां पर्सेंटाइल (686–144 अंक) OBC/SC/ST के लिए 40वां पर्सेंटाइल (143–113 अंक) और PwD के लिए अलग-अलग पर्सेंटाइल तय किया गया है।

NEET UG काउंसलिंग मुख्य रूप से चार तरह की होती है—1. ऑल इंडिया कोटा (AIQ) जिसके तहत 15% सीटों के लिए काउंसलिंग होती है 2. स्टेट कोटा जिसमें 85% मेडिकल सीटों के लिए राज्यों की काउंसलिंग अथॉरिटी जिम्मेदार होती है 3. डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग जो MCC द्वारा की जाती है और 4. प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग जो कॉलेज अपनी व्यवस्था से कराते हैं।

AIQ काउंसलिंग के अंतर्गत AIIMS JIPMER BHU AMU जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में भी MBBS/BDS सीटों पर दाखिले होते हैं इसके अलावा AACCC भी आयुष कोर्सेज जैसे BAMS BUMS BHMS के लिए काउंसलिंग कराती है ये संस्थाएं NCISM और NCH जैसी सरकारी संस्थाओं के अंतर्गत कार्य करती हैं।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे MCC और AACCC की आधिकारिक वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें ताकि रजिस्ट्रेशन डेट काउंसलिंग शेड्यूल और सीट अलॉटमेंट से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी समय पर मिल सके साथ ही जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें ताकि रजिस्ट्रेशन के दौरान कोई परेशानी न हो।

SSC GD Physical Admit Card 2025
SSC GD फिजिकल एडमिट कार्ड 2025: PET/PST के लिए हॉल टिकट यहां से डाउनलोड करें

याद रखें सिर्फ NEET पास कर लेना ही काफी नहीं है मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए सही समय पर काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना और जरूरी नियमों को समझना भी उतना ही आवश्यक है इसलिए समय रहते सभी जानकारियों से अपडेट रहें और अपनी सीट सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

Skip Ad